सरायकेला खरसवां.हिंदुस्तान स्काउट गाइड झारखंड के राज्य सचिव अमित जी के नेतृत्व में स्काउट गाइड के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के संग मिलकर लार्ड बेडेन पावेल जी का जन्मदिन मनाया तथा बच्चों को स्काउटिंग की इतिहास से अवगत कराया गया एवं पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को खुशी के मौके पर चॉकलेट का वितरण करते हुए. खेल प्रतियोगिता कराया गया एवं स्काउटिंग करने के फायदे के बारे में जानकारी दिया गया,मौके पर मौजूद रहे सुभाष जी, अमृत कुमार गौतम जी,अरुण कुमार धारी जी, फनी भूषण जी,जगन्नाथ मोदक जी, राज्य सयुंक्त सचिव प्रणय रॉय जी.