ED ने बुधवार देर रात को झारखंड के अभियंता वी के राम को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया. उनके अनुसार यह मनी लॉड्रिंग मामला राज्य ग्रामीण विकास विभाग और उसकी कुछ योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.अधिकारियों के मुताबकि, झारखंड की राजधानी रांची में ईडी कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद राम को मनी लॉड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया.मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर, पटना,सिवान, हरियाणा, दिल्ली सहित 24 ठिकानों पर 30 घंटे से ज्यादा समय तक चली छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को रांची के अशोक नगर स्थित आवास से हिरासत में ले लिया है.