ED ने बुधवार देर रात को झारखंड के अभियंता वी के राम को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया. उनके अनुसार यह मनी लॉड्रिंग मामला राज्य ग्रामीण विकास विभाग और उसकी कुछ योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.अधिकारियों के मुताबकि, झारखंड की राजधानी रांची में ईडी कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद राम को मनी लॉड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया.मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर, पटना,सिवान, हरियाणा, दिल्ली सहित 24 ठिकानों पर 30 घंटे से ज्यादा समय तक चली छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को रांची के अशोक नगर स्थित आवास से हिरासत में ले लिया है.वीरेंद्र पर 100 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED वीरेंद्र के रांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और सिरसा के ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र राम की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बड़े-बड़े शहंशाह भी पीछे छूट जाएं। इंजीनियर साहब और उसका पूरा परिवार 250 रुपये लीटर वाला मेड इन फ्रांस का पानी पीने के रूप में इस्तेमाल करता था।कहा जा रहा है कि वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद काली कमाई और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े और भी चेहरे जल्द बेनकाब हो सकते हैं।