भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई के उपरांत उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की।जमानत मिलने के बाद अब वे जेल से बाहर आ सकेंगे। धनबाद के केंदुआडीह थाना में दर्ज मामले में उन्हें यह जमानत दी गई है। हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में मंगलवार को विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।