ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब वीरेंद्र राम की आवाज का नमूना लिया है।नमूने को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जहां पूर्व में मोबाइल पर वीरेंद्र राम की बातचीत की रिकार्डिंग, ईडी के इंटरसेप्शन के दौरान रिकार्ड किए गए काॅल का मिलान किया जाएगा। यह कोर्ट में पुख्ता सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा।