जमशेदपुर.हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय परिषद् की मीटिंग में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने राज्य के संयुक्त सचिव श्री प्रणय रॉय गोवा के लिए रवाना हुए .इस मीटिंग में देश भर के सभी राज्य से स्काउट व गाइड के अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं . इस मीटिंग में देश के जाने माने गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे एवं देश में स्काउट को मजबूत करने के विषय पर जोर दिया जायेगा . हिंदुस्तान स्काउट व गाइड जो कि खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है एवं युवाओं को आपातकालीन स्थिति में जीने की कला सिखाने का कार्य करती हैं . इस मौके पर राज्य कमिटी ने प्रतिनिधित्व करने जा रहे प्रणय रॉय को शुभकामनाये एवं बधाई दी.