झारखंड में एक साथ 46 छात्राएं कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।झारखंड स्वास्थ्य़ विभाग अलर्ट मोड पर।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को कोरोना जांच की गयी। सभी 235 छात्राओं की कोरोना जांच की गयी. इनमें से 46 कोरोना संक्रमित मिलीं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में बच्चियों के कोरोना संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारी हरकत में आ गए हैं।बच्चियों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के बाद विद्यालय के पीछे स्थित एक भवन में होम आइसोलेट कर दिया गया है।