हज़ारीबाग़ :- हजारीबाग में एससी एसटी रिजर्वेशन को लेकर किए जा रहे विरोध का असर देखने को मिल रहा है । आज भारत बंद का आह्वाहन किया गया था जिसमें हजारीबाग में सड़कों पर उतरकर भीम आर्मी के लोगों ने जिला बोर्ड चौक जाम किया वहीं लोगों से अपने-अपने दुकानों को बंद रखने की अपील की है उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो एससी एसटी रिजर्वेशन में सब कैटिगरी बनाई गई है वह काफी गलत है । पहले ही हमें काफी दबाया जा चुका है अगर इस तरह से रिजर्वेशन में कटौती की जाएगी तो हमारे आने वाले जनरेशन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । बता दें कि बंद का हजारीबाग में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है इस बंद को पूर्ण तरीके से सफल नहीं बताया जा सकता है । भीम आर्मी के लोग सड़कों पर उतरकर स्कूल ,कॉलेज और विभिन्न दुकान बंद करवाते देखे जा रहे हैं । साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट से यह डिमांड कर रहे हैं कि जो उन्होंने फैसला रिजर्वेशन को लेकर सुनाया है उसे वापस लिया जाए ताकि दबे कुचले लोग जिन्हें पहले भी काफी दबाया गया है वह रिजर्वेशन के माध्यम से एक सही व्यक्ति बनकर सामने आए और लोगों का भलाई करें ।