जोशीमठ में भू धंसाव का असर भारतीय थल सेना के परिसर पर भी पड़ा है. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना की करीब 25-28 इमारतों में दरारें आई हैं. उन्होंने बताया कि जवानों को अस्थाई रूप से जोशीमठ से शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना के जवानों को औली या अन्य जगहों पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.