प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यहां 12 जनवरी को एक लड़के द्वारा सेंध लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा कि PM ने खुद लड़के को माला पहनाने की इजाजत दी थी। हालांकि मोदी के साथ मौजूद SPG और पुलिस ने उसे मोदी तक नहीं पहुंचने दिया था।जब मोदी हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे, उस समय मोदी अपनी चलती कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध उत्साही भीड़ का हाथ हिला रहे थे, तभी यह घटना हुई।प्रधानमंत्री ने माला ग्रहण करने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ चल रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला को पकड़ लिया और इसे प्रधानमंत्री को सौंप दिया, जिन्होंने इसे कार के अंदर रख दिया।दरअसल, मोदी तक पहुंचने से पहले ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत लड़के को वापस खींच लिया और उसे दूर ले गए।हालांकि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने इसका खंडन किया था। न्यूज एजेंसी ANI ने हुबली-धारवाड़ के डीसीपी क्राइम गोपाल ब्याकोड के हवाले से बड़ा दावा किया था। डीसीपी के मुताबिक प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवर में ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस उस शख्स के बारे में और जानकारी जुटा रही है।