शुजालपुर निवासी आरिफ खान ने चरितार्थ कर दिया। हिंदू महिला से प्रेम के बाद धर्म, जात-पात की दीवार खड़ी हुई तो उसने बुधवार को हिंदू धर्म अपनाकर खुशी-खुशी अपना नाम आनंद तिवारी रख लिया। अब दोनों का धर्म एक हो गया और प्रेम को मुकाम पर पहुंचाने का रास्ता साफ हो गया। अब न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आनंद तिवारी हिंदू रीति-रिवाजों से प्रेमिका से विवाह करेंगे।सबसे पहले आरिफ का मुंडन कराया गया। इसके बाद गौमूत्र से स्नान करवाकर पवित्र किया। माता मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात मस्तक पर तिलक लगाकर और कलाई पर कलेवा बांधकर उसे हिंदू धर्म ग्रहण कराया। साथ ही नामकरण आरिफ खान को नया नाम आनंद तिवारी दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विहिप-बजरंगदल के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख संतोष शर्मा, विभाग मंत्री राजेश जादम, विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, विभाग संयोजक संतोष मेवाड़ा, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका प्रीति जादम, विभाग सह संयोजिका वर्षा कुंभकार, जिला संयोजिका कामना ठाकुर, जिलाध्यक्ष शिवाजी सोनी, जिला संयोजक धर्मेंद्र राठौर, जिला मंत्री महेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मोहित भावसार सहित समस्त जिला टोली, प्रखंड एवं खंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।