गौतम अडानी अपनी टीम के साथ अबू धाबी में है। मिडिल ईस्ट में वो निवेशकों से फंड हासिल करने में जुटे हैं। बीते एक हफ्ते से बैठकों का दौर जारी है। IHC समेत बड़े निवेशकों के सात बैठक चल रही है। माना जा रही है कि अडानी पोर्ट , सीमेंट कंपनियों में हिस्सेदारी देकर निवेश हासिल कर सकते हैं।अडानी फंड जुटाने में जुटे हैं तो निवेशक कंपनियां अडानी के पोर्ट (Adani Port) और अडानी के सीमेंट कारोबार पर नजरें बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि अडानी समूह की इन कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अबू धाबी की कंपनियां निवेश कर सकती है। अडानी समूह पिछले एक हफ्ते से अबू धाबी की इंटरनेशनल हॉल्डिंग कॉप्स (International Holding Corp) यानी IHC से बात कर रही है। अडानी एंटरप्राइजेज या समूह की अन्य कंपनी में कैपिटल इंफ्यूजन के लिए IHC के साथ बात चल रही है।दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर 22वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप (Adani Group MCap) की बात करें तो ये कुछ ही दिनों में 117 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया है. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gauatm Adani) का नेटवर्थ गिरकर आधा हो गया है। अडानी समूह अब कंपनी को मजबूती देने की तैयारी कर रही है। हिंडनबर्ग के हमले से भले ही कंपनी के शेयर, कंपनी के मार्केट कैप पर असर पड़ा हो, लेकिन अडानी समूह के पास इतना ऐसेट और इन्वेस्टमेंट है कि अगर उसे लोन चुकाने की जरूरत पड़े हो आसानी से चुका सकती है।