3 दिनों की रिमांड लेकर अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी और उनके ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है।पूछताछ की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए। पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली। बता दें कि निकहत बानो की रिमांड का अंतिम दिन आज होगा, जबकि उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड मंगलवार तक चलेगी। दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।