अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई

एयर इंडिया की अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट की स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में सवार 300 यात्रियों की जान आफत में आ गई.DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव (Oil Leak) के बाद, इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में फ्लाइट सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में लैंड कराई गई. अधिकारी ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के दौरान सेकंड इंजन के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया था. इससे पहले सोमवार (20 फरवरी) को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते लंदन डायवर्ट कर दिया गया था.

Exit mobile version