भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विदेशी महिला से उत्पन्न बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता.साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि राहुल विदेश में कहते हैं कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा. इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती. मैं ऐसे राहुल गांधी को दुत्कारती हूं. इन्हें देश से निकालकर फेंक देना चाहिए.
दरअसल, साध्वी प्रज्ञा शनिवार को भोपाल-दाहोद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंची थीं. संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन पर शनिवार से पांच ट्रेनों को हॉल्ट दिया गया है. सांसद साध्वी प्रज्ञा ने राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल उठाया.