मंदिर मॉडल में अयोध्या रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित होगा

अयोध्या। मंदिर मॉडल में अयोध्या रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित होंगे जिले के 14 रेलवे स्टेशन। अयोध्या कैंट स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए शासन को 360 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव। राममंदिर मॉडल की तरह ही अब जिले के सभी 14 स्टेशनों का बनाया जाएगा भवन।

ऐसे में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। मंदिर मॉडल की तर्ज पर ही जहां अंतरराष्ट्रीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम भी 90 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। मार्च 2023 से इस स्टेशन को भक्तों के लिए खोलने की तैयारी भी है। अब जिले के हर रेलवे स्टेशन को अयोध्या स्टेशन की तरह ही विकसित करने की योजना है।

Exit mobile version