लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण इलाके में आरोपी मोहम्मद वसी ने करंट लगाकर पत्नी की हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी 2 दिन तक उसी कमरे में सोता रहा। आरोपी मोहम्मद वसी ने कुछ साल पहले लड़की का धर्म बदल कर निक़ाह किया था। पत्नी उषा शर्मा उर्फ अक्सा फातिमा की हत्या कर उसका शव कमरे में दफना दिया। आरोपी मोहम्मद वसी ने पुलिस के सामने कबूली हत्या की वारदात.