अयोध्या.बाकायदा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सड़क पर तेरहवी का घड़ा फोड़ किया तेरहवीं संस्कार। जगतगुरु का दावा 13 दिन पहले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का पोस्टर जलाकर किया था अंतिम संस्कार। 13 दिन बाद कर रहा हूं तेरहवी संस्कार।शाहरुख खान की नवनिर्मित फिल्म पठान में दर्शाए गए दृश्य को लेकर नाराज परमहंस आचार्य ने दिया बड़ा बयान। शाहरुख खान की फिल्म पठान में भगवा रंग को बेशर्म रंग बताया गया इससे संत समाज को आपत्ति है।परमहंस आचार्य जी ने किया दावा कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी की संदिग्ध लिस्ट में है शाहरुख खान का नाम है। अलकायदा को करता है फंडिंग।देश विरोधी गतिविधियों को करता है शाहरुख खान संचालित।शाहरुख खान की फिल्म का होना चाहिए विरोध और बाय काट।