प्रयागराज.मुख्तार अंसारी से ED की पूछताछ जारी.मुख्तार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की कर रही तैयारी.तीन मामलों में जारी होगी चार्जशीट.अवैध तरीके से धन उगाही के 3 मामले आये हैं सामने.मऊ, गाजीपुर और पंजाब से जुड़ा है मामला.तीनों केस में जांच पूरी करके दाखिल की जाएगी चार्जशीट.मुख्तार अंसारी से ED कस्टडी रिमांड लेकर कर रही पूछताछ.