भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते पश्चिमी यूपी में दाखिल होगी. यहां से 120 किलोमीटर बाद 5 जनवरी को हरियाणा पहुंचेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, पदयात्रा एक सप्ताह के विश्राम के बाद 3 जनवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट के हनुमान मंदिर से शुरू होगी. दोपहर में यूपी के गाजियाबाद क्षेत्र में दाखिल होगी. यात्रा बागपत जिले के मवीकलां गांव में ठहरेगी और वहीं रात्रि प्रवास होगा. यात्रा अगले दिन शामली पहुंचेगी और फिर तय कार्यक्रमों के तहत राहुल गांधी की ये महत्वाकांक्षी मुहिम हरियाणा में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन मंगवा रहे हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि इससे यूपी में हाशिए पर पहुंची कांग्रेस में जान आएगी. आम जनता में भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार होगा. कांग्रेस की बागपत इकाई के अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने कहा कि बागपत में भारत जोड़ो यात्रा डूंडहेरा क्षेत्र में प्रवेश करेगी और मवीकलां गांव में ठहरेगी. राहुल गांधी एक फॉर्महाउस में ठहरेंगे. पदयात्रा में शामिल हजारों लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.