ऑनलाइन गेम खेलने के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों ने सबको पीछे छोड़ दिया है. नंबर एक पर काबिज उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद और इलाहाबाद में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. राज्य के कुल 60 फीसदी गेमर्स इन्हीं शहरों से आते हैं. यह दूसरा साल है जब लखनऊ को गेमिंग स्किल के तौर पर पहचान मिली है. IMGR ने खुलासा किया कि लखनऊ की ग्रोथ ने दिल्ली-मुंबई जैसे सभी मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ दिया है.ऑनलाइन गेम खेलने के मामले में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सबको पीछे छोड़ दिया है। भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 के मुकाबले 2022 में ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में मोबाइल गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।टीयर 2 और 3 शहरों में मोबाइल गेमिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस मामले में छोटे शहरों ने गेमिंग हब के तौर पर लोकप्रिय मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों को पछाड़ दिया है। पिछले साल दिल्ली ने सबसे अव्वल दर्जा हासिल किया था। हालांकि, इस बार शीर्ष 10 शहरों में एक भी मेट्रो सिटी शामिल नहीं है।