झारखण्ड के इन 2 शहरों में 5 जी सेवाएं शुरू

राँची.दिग्गज सेल फ़ोन नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने शुक्रवार से रांची और जमशेदपुर में 5 जी सेवाएं शुरू कर दी है और वंही जियो 5 जी की सेवा भी आज शहर में शनिवार से मिलनी शुरू हो जायेगी. एयरटेल द्वारा झारखण्ड के अन्य शहर में बोकारो और धनबाद में भी जल्द ही फाइव जी की सेवाएं शुरू होंगी.खास बात यह है कि बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उपभोक्ता एयरटेल फाइव जी प्लस नेटवर्क का मजा ले सकेंगे. एयरटेल की फाइव जी सेवा वर्तमान में रांची और जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों में मिलेंगी.

Exit mobile version