वॉट्सऐप के चलते फोन में स्टोरेज फुल होने जैसे परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो अगर आप फोन की स्टोरेज खाली करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप की एक सेटिंग आपकी मदद कर सकती है.वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर भी है, जिससे वॉट्सऐप की मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ किया जा सकता है. ऐसा करने पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फोटो और वीडियोज आपकी डिवाइस की गैलरी में अपने आप सेव नहीं होंगे. इसके अलावा, आप वॉट्सऐप पर सभी चैट और ग्रुप के लिए भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इस सर्विस को कुछ खास चैट और ग्रुप के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं.1-अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.2-अपने फोन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर टैप करें.3-फिर Settings पर टैप करें.4-Chat पर जाएं.5-यहां आपको मीडिया विजिबिलिटी दिखेला, इसे यहां मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर दें.