मोबाइल का स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व अश्विनी वैष्णव ने भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया। इस स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को आईआईटी मद्रास के स्टूडेंट्स ने बनाया है। नए भारत की इस नई उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।’BharOS’ के सफल टेस्टिंग के बाद लांचिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपमेंट में शामिल सभी लोगों को बधाई। पहली बार जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने आठ साल पहले डिजिटल इंडिया के बारे में बात की थी तो हमारे कुछ दोस्तों ने उनका मजाक उड़ाया था लेकिन आज टेक्नोक्रेट, इनोवेटर्स, उद्योग और नीति निर्माता और शैक्षणिक संस्थान देश के लोगों ने आठ साल बाद उनके दृष्टिकोण को स्वीकार किया है।