Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च

सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में ब्रांड ने तीन फोन पेश किए हैं. इसमें 200MP का फ्लैगशिप कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. फोन वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसके साथ स्पेस जूम का सपोर्ट है। सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के साथ Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को खास तौर पर गैलेक्सी एस 23 सीरीज के लिए ऑप्टिमाइज किया है। फोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है।Samsung Galaxy S23 को ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है।Samsung Galaxy S23 plus को फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 94,999 रुपये और 8GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,04,999 रुपये है।Samsung Galaxy S23 Ultra इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इस फोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है यह फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,34,999 रुपये और 12GB + 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,54,999 रखी गई है।तीनों स्मार्टफोन को 17 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन को 2 फरवरी से प्री बुक किया जा सकता है।

Exit mobile version