फेसबुक पर अब ब्लू टिक के लिये देने होंगे इतने रूपये

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अब ब्लू टिक मिलना आसान हो जाएगा. फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान कर दिया है कि फेसबुक द्वारा इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च कर दिया जाएगा. पैसे देकर ब्लू टिक मिल सकेगा और अकाउंट भी वेरिफाइड हो जाएगा.

जहां कुछ वक्त पहले ट्विटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू की थी। इसके लिए कंपनी प्रतिमाह 11 से 14 डॉलर चार्ज वसूल रही है। अब ट्विटर की राह पर मेटा कंपनी चल निकली है। मेटा की तरफ से ऐलान किया गया है कि वो फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूलेगी। मतलब अगर आप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस चाहते हैं, तो आपके सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होगा।

मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि वो मेटा ओन्ड फेसबुक और इंस्टाग्राम वेरिफाइड सर्विस के लिए वेब यूजर्स से हर माह 11.99 डॉलर और iOS यूजर्स से 14.99 डॉलर के हिसाब से चार्ज करेंगे। फिलहाल इस सर्विस को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम पेड सर्विस को लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक यह सर्विस पूरी तरह से फ्री हुआ करती थी। जुकरबर्ग ने कहा कि यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है।

Exit mobile version