याउंडे: कैमरून की राजधानी याउन्डे में अंतिम संस्कार में शामिल 14 लोगों की भूस्खलन से मौत हो गई। वहीं इटली के इस्चिया द्वीप पर भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। लापता लोगों की तलाश जारी है।इटली के इस्चिया द्वीप पर भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नवजात शिशु और दो बच्चे शामिल हैं। पांच लोग अभी भी लापता हैं। दर्जनों आपातकालीन कर्मी द्वीप पर पहुंचे। गोताखोरों ने भी पानी में तलाशी ली।