किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के तलाक को लेकर सेटलमेंट पूरा हो गया है. समझौते के अनुसार, दोनों को बच्चों के खर्चों का आधा-आधा भुगतान करना पड़ेगा.इन दोनों का कानूनी रूप ले तलाक जल्द ही हो जाएगा। हालांकि लॉस एंजेलिस की सुपीरियर कोर्ट में अपने मैरिटल स्टेटस को सिंगल करने के लिए लिखित परमिशन मांगी थी, जिसे मार्च 2022 में मंजूरी भी मिल गई थी। देखा जाए तो तब कोर्ट ने किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी खत्म कर उन्हें सिंगल घोषित कर दिया था। लेकिन प्रॉपर्टी और बच्चों की कस्टडी पर बात अटक गई थी, जिसके लिए कोर्ट ट्रायल तक की नौबत आ गई थी। यह ट्रायल 14 दिसंबर से शुरू होने वाला था। लेकिन अब इसकी नौबत नहीं आएगी क्योंकि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर ही सेटलमेंट के लिए राजी हो गए हैं।