चीन के अंतरिक्ष स्टेशन पर यात्रियों का नया दल पहुंच गया है. छह महीने से यहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों का पहला जत्था धरती पर वापस लौटेगा. चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के विकास की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है.बुधवार सुबह चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री अपने देश के अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे. यहां वे अगले कई दिनों तक रहेंगे. स्टेशन पर पहले से ही 3 और सदस्य मौजूद हैं. तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर चीन के अंतरिक्षयान की डॉकिंग सुबह 5 बज कर 42 मिनट पर हुई. शेनझू-15 अंतरिक्ष यानी करीब लॉन्ग मार्च 2एफ रॉकेट के सहारे अंतरिक्ष में पहुंचने के करीब 6.30 घंटे बाद स्टेशन पर पहुंचा. मंगलवार को जिउकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से इसे अंतरिक्ष की ओर रवाना किया गया था. छह महीने के इस मिशन के कमांडर फेइ जुनलोंग हैं और क्रू सदस्यों में डेंग किंगमिंग और झांग लू शामिल हैं. चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी के मुताबिक यह अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण का आखिरी चरण है. इसी महीने स्टेशन का आखिरी मॉड्यूल यहां पहुंचा था. चीन पृथ्वी की कक्षा में अपने अंतरिक्ष यात्रियों के जरिये लगातार मौजूद रहना चाहता है.