पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में रक्षा मंत्री आसिफ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. ऐसे में उनके इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इन दिनों पाकिस्तान में आर्थिक हालात को सुधारने के लिए शहबाज शरीफ की सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है और कई तरह की घोषणा की.इन घोषणाओं पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एस ऐसा बयान दिया है, जिससे ये स्पष्ट नहीं हो सका कि आखिर वो बोलना क्या चाहते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में देश की आर्थिक संकट पर चर्चा करने के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान में जहां बाजार 8 बजे बंद की गई है, वहां पर बच्चों की तादाद कम है. वहां बच्चे कम पैदा होते हैं.