Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और 4 चालक दल सवार थे. नेपाल के आसमान में करीब 10 वर्षों में 12 से ज्यादा प्लेन हादसे हुए हैं.
नेपाल में कब-कब हुए विमान हादसे?
मई 2022: नेपाली एयरलाइंस तारा एयर द्वारा संचालित एक विमान 9N-AET में सवार सभी 22 लोग जिसमें 16 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन थे,दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए थे।
अप्रैल 2019: सुलोखुंबु जिले के लुकला एअरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। फरवरी 2019: टेपलजंग में पथीभरन के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में केंद्रीय मंत्री रबिंद्र अधिकारी की भी मौत हो गई थी।
सितंबर 2018: गोरखा से काठमांडू जा रहा हेलिकॉप्टर जंगल में क्रैश हो गया था,जिसमें एक जापानी नागरिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।मार्च 2018: यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के कुख्यात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसमें 51 लोगों की मौत हो गई थी।
फरवरी 2016: पोखरा से जोमसोम जा रहा विमान क्रैश हो गया था। इसमें सभी 23 यात्री की मौत हो गई थी। बाद में जांच में सामने आया कि खराब मौसम के बावजूद क्रू ने विमान को बादलों के अंदर ले जाने का फैसला किया था,जिस कारण हादसा हुआ।
मई 2015: भूकंप के बाद राहत और बचाव के काम में लगे अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 6 अमेरिकी सैनिक, दो नेपाली आर्मी अफसर और 5 आम नागरिकों की मौत हो गई थीजून 2015: सिंधुपाल चौक पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।मार्च 2015: धुंध के चलते त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तुर्की एयरलाइंस का विमान रनवे पर फिसल गया था। इस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।
फरवरी 2014: पोखरा से जुमला जा रही नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट अर्घखांची में क्रैश हो गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
सितंबर 2012: काठमांडू से लुकला जा रहा सीता एयर का विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था, जिसमें सभी 19 सवारियों की मौत हो गई थी। मई 2012: पोखरा से जोमसोम जा रहा अग्नि एयर का विमान जोमसोम एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था। इसमें भारतीय श्रद्धालु सवार थे। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी।