कोरोना की मार झेल रहे China के लिए एक और बुरी खबर आई है. देश की आर्थिक विकास दर (China Economic Growth Rate) के आंकड़े जारी किए गए हैं. इनके मुताबिक, साल 2022 में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 3 फीसदी रही है.
दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बेहाल
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब तक इसके लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. बीते साल 2022 में देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए वायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों और रियल एस्टेट सेक्टर पर मंदी के चलते देश की इकोनॉमिक ग्रोथ 3 फीसदी की दर से हुई. जो चार दशक में सबसे कमजोर आंकड़ा है. सरकार की ओर से मंगलवार को ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
जनसंख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. 60 साल में पहली बार देश की जनसंख्या में कमी आई है. साल 2021 में चीन में जन्मदर 7.52 बच्चे प्रति एक हजार लोग थी लेकिन बीते साल यह घटकर 6.77 बच्चे प्रति एक हजार हो गई.