World.FBI ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के विलमिंग्टन स्थित घर की करीब 13 घंटों तक तलाशी ली. छापेमारी में बाइडेन के घर से 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं. विभाग ने जो बाइडेन के कुछ हाथ से लिखे नोट भी अपने कब्जे में लिए हैं. राष्ट्रपति के वकील बॉब बाउर ने बताया कि बाइडेन ने एफबीआई को अपने घर की तलाशी लेने की स्वेच्छा से अनुमति दी, लेकिन तलाशी वारंट नहीं होने के बावजूद यह घटना असाधारण है.बताया जा रहा है कि जो बाइडेन जब उप राष्ट्रपति थे, उस वक्त के ये गोपनीय दस्तावेज हैं।
बाइडेन इनको घर क्यों ले गए और पद छोड़ने के बाद वापस क्यों नहीं किए, इसे लेकर चर्चा गरम है। चर्चा इसकी भी है कि पद छोड़ने से पहले ही वो सारे गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे और उन्हें रख लिया था। जबकि, नियमों के तहत कोई भी सरकारी गोपनीय दस्तावेज उनके पास नहीं होना चाहिए था। जो बाइडेन ने हालांकि पहले कहा है कि उनके निजी दफ्तर से गोपनीय दस्तावेजों की बरामदगी के मामले में उनको कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो जांच में सहयोग कर रहे हैं। बाइडेन ने कहा था कि वो अपने वकीलों के सुझाव पर इस मामले में अगला कदम उठाएंगे।