हाल ही में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है.कंपनी के इस फैसले से इंजीनियरिंग मैनेजर जस्टिन मूर की नौकरी भी चली गई, जिन्होंने लगभग 17 साल तक गूगल को अपनी सेवाएं दी.गूगल में 16 वर्षों से ज्यादा काम करने के बाद जस्टिन मूरे की छंटनी में नौकरी चली गई. उन्होंने कहा “Google समेत बड़ी कंपनियां सिर्फ आपको 100% डिस्पोजेबल के रूप में देखते हैं यानी जिन्हें इस्तेमाल के बाद फेंका जा सकता है, इसलिए जीवन को जियो, काम को नहीं.”