कैलिफोर्निया में हुई मास शूटिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। यह वारदात चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि लोकल्स और एशियन कम्युनिटी के बीच यह हिंसा हुई है। यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई।कैलिफोर्निया में हुए इस सामूहिक नरसंहार में कम से कम दस लोग मारे गए हैं जबकि 19 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में महिला और छह माह का बेटा भी शामिल है। चीनी मूल का एक युवक भी मरने वालों में शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त मौके पर लोग चीनी नव वर्ष मना रहे थे। घटना के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे। म्यूजिक व पार्टी की वजह से काफी देर तक फायरिंग के बारे में लोगों को पता ही नहीं चल सका। लोग यह समझ नहीं पाए कि पटाखे छूट रहे या फायरिंग हो रही है।














