पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह UAE की यात्रा पर गए थे। अपनी इस यात्रा के दौरान भी उन्होंने कर्ज ही मांगा। कर्ज मांगने का कबूलनाम सामने आया है। एक वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘मैंने UAE के सदर से कहा कि मुझे शर्म आ रही है, लेकिन मैं आपसे 1 बिलियन डॉलर और चाहता हूं।’शहबाज शरीफ ने कहा, ‘मैं दो दिन पहले UAE से हो कर आया हूं। वहां मैंने सदर (राष्ट्राध्यक्ष) और मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की। वह बड़ी ही मोहब्बत के साथ हमसे पेश आए। पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अब उनसे और कर्ज नहीं मांगूंगा, लेकिन मैंने आखिरी वक्त फैसला किया और हिम्मत बांधी कि मैं उनसे और कर्ज मांगूं। तो मैंने उनसे कहा कि आप बड़े भाई हैं, और मुझे बड़ी शर्म आ रही है, लेकिन मजबूरी है हमारी। आप तो सब जानते हैं। इसलिए हमें एक अरब डॉलर और दे दें।’