चीन दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित डायमेंटिना ट्रेंच में 10 हजार मीटर की गहराई तक पहुंच गया. इससे पहले दुनिया का कोई भी देश इस कारनामे को नहीं कर पाया था. चीन के डीप सी व्हीकल Fendouzhe ने डायमेंटिना ट्रेंच में सबसे ज्यादा गहराई तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की. चीन ने इस ऑपरेशन में कामयाबी हासिल की.
10 हजार मीटर की गहराई पर क्या मिला?
जान लें कि चीन के डीप सी व्हीकल Fendouzhe ने 22 जनवरी, 2023 तक 159 डाइव पूरी कर लीं. इनमें से 25 डाइव 10 हजार मीटर की गहराई में थीं. वहां पर उन्हें आयरन और मैंगनीज के नोड्यूल्स भी मिले. और 22 डाइव लगाने के बाद Fendouzhe मार्च, 2023 में चीन सान्या सिटी में लौट आएगा.