पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक रेडियोएक्टिव कैप्सूल गुम हो गया है.अधिकारी इसकी खोज में जुट गए हैं.अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने जानकारी दी कि सीजियम-137 से भरा हुआ एक चांदी का कैप्सूल सुदूर किम्बर्ले इलाके के न्यूमैन शहर से पर्थ के उत्तर-पूर्व उपनगरों में ले जाने के दौरान खो गया. इस कैप्सूल को पर्थ भंडारण सुविधा में पहुंचना था. न्यूमैन शहर पर्थ से करीब 1200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने पत्रकारों को बताया कि अगर यह कैप्सूल शरीर के पास रखा जाए तो इसके प्रभाव से त्वचा लाल हो सकती है और विकिरण से जलन हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि कैप्सूल के रेडिएशन से गंभीर नुकसान हो सकता है. इसके हानिकारक प्रभावों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुंचना भी शामिल है.