चीन के दक्षिणी शिनजियांग में सोमवार (30 जनवरी) तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी है। EMSC के मुताबिक भूकंप शिनजियांग में अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया। शनिवार को ईरान के खोय शहर में भूकंप आया था. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 440 लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 थी. भूकंप के झटके आस-पास के कई शहरों में महसूस किए गए. भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया.