अमेरिका में एक शख्स को ऐसा गुस्सा आया कि उसने कंडोम चढ़ा केला निगल लिया. तब तो उसे पता नहीं चला लेकिन कुछ देर बाद हाल बुरा हो गया. आंत फटने की स्थिति आ गई. डॉक्टरों ने पेट को फाड़कर उसे बाहर निकाला. जब जाकर राहत मिली.
आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टरों ने इस अजीबोगरीब और दुर्लभ मामले पर पूरी स्टडी ही कर ली है, जिसकी रिपोर्ट क्यूरियस मैगजीन में छपी है. हालांकि रिपोर्ट में इस 35 वर्षीय शख्स के गुस्से का कारण तो नहीं बताया गया है, लेकिन उसके बाद की सारी कहानी उसमें बयां की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंडोम लगा केला निगलने के कुछ समय बाद शख्स के पेट में भयानक दर्द होने लगा और वो लगातार उल्टियां भी करने लगा. कुछ खाना तो दूर, उसके लिए पानी पीना भी मुश्किल हो गया था. इसके अलावा 24 घंटे तक उसने न तो यूरिन ही पास किया और न ही शौचालय गया. हालत बेहद खराब हो गई, तब परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां सबसे पहले उसका सीटी स्कैन किया गया, जिसकी रिपोर्ट देख कर डॉक्टर भी चौंक गए. उन्हें शख्स की आंत के पास कंडोम लगा केला दिखाई दिया. उसने आंत का रास्ता ही ब्लॉक कर दिया था, जिससे आंत फटने की नौबत आ गई थी.