सोमवार को पेशावर में पुलिस लाइन्स स्थित मस्जिद में धमाका हो गया था। आत्मघाती घटना में 93 लोगों की मौत हो गई थी और 221 लोग घायल हुए थे। धमाका दोपहर करीब 1 एक बजे मस्जिद के सेंट्रल हॉल में हुआ था।इसी बीच देश के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह का एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है। उन्होंने मुल्क में मुजाहिदीन बनाने की बात स्वीकार की है। साथ ही इसे अपनी बड़ी गलती भी बता रहे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी ‘आतंक के बीज बोने’ की बात मानी थी। सोमवार को हुए ब्लास्ट में 93 लोगों की मौत हो गई थी।पाकिस्तान में सदन में आंतरिक मंत्री के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘ये कौमी गलती हुई हैं। कोई जरूरत नहीं थी मुजाहिदीन तैयार करने की। कोई जरूरत नहीं थी कि किसी भी आदमी ताकत या किसी के कहने पर हमें उस लड़ाई में शामिल होने की। इन लोगों को मुजाहिदीन हमने खुद बनाया है और उसके बाद फिर दहशतगर्द वो खुद बन गए।’पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि हम अफगानिस्तान में सुधार चाहते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शांति एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
पेशावर हमले की निंदा करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने मंगलवार को सभी ‘राजनीतिक ताकतों’ से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। सोमवार को पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी और घायलों की संख्या इससे कहीं ज्यादा थी। मरने वालों में बड़ी संख्या पुलिसवालों और सैनिकों की थी।