अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर की फिर से तलाशी ली जा रही है। राष्ट्रपति के वकील के मुताबिक FBI की टीम ने डेलावेयर में स्थित राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हाउस में तलाशी अभियान शुरु किया है। ये मामला उस जांच से जुड़ा है, जिसमें बाइडेन से जुड़े अन्य स्थानों पर क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। उन्हीं गोपनीय दस्तावेजों की खोज के लिए ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वकील बॉब बाउर ने कहा कि राष्ट्रपति इस सर्च में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।