WHO ने चेतावनी जारी की है. इस वॉर्निंग के बाद ही प्रशासन को एक करोड़ से ज्यादा आबादी वाले शहर को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है. लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा जा रहा है.हालांकि इस बार वजह कोविड-19 नहीं बल्कि हर साल करीब 70 लाख जान लेने वाला एक ‘राक्षस’ है.
इस राक्षस का नाम है Air Pollution. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर बैंकॉक और उसके पड़ोस के प्रांतों के लिए चेतावनी जारी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में PM2.5 का स्तर सामान्य से 14 गुना ज्यादा तक बढ़ चुका है. इस वजह से प्रशासन को लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है कि वे जितना हो सके घरों के भीतर ही रहें.
दुनिया भर में अपने खूबसूरत बीच और टूरिस्ट प्लेसेज के लिए मशहूर बैंकॉक की हवा में हद से ज्यादा जहर घुल चुका है. एयर क्वालिटी ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म IQAir के मुताबिक बैंकॉक की एयर क्वालिटी इस समय दुनिया में छठी सबसे खराब है. थाईलैंड पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट ने बताया है कि खराब मौसम, वाहनों के धुएं और खेतों में आग ने खतरनाक कॉकटेल बना दिया है. इस वजह से यहां सांस लेना तक दूभर हो रहा है.