पाकिस्तान के मौलाना उस भिखारी की तरह बर्ताव कर रहे हैं, जिसे भीख न मिले तो वह बद्दुआ देने लगता है। इसी तरह के एक मौलाना का नाम है साद रिजवी। कट्टरपंथी इस्लामी नेतासाद रिजवी (Hafiz Saad Hussain Rizvi), पूर्व में प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी का प्रमुख है। हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें वो दुनिया को परमाणु बम से डराने की बात कह रहा है। मौलाना साद चाहता है कि पाकिस्तान अब भिखारी बनने की जगह डाकू बन जाए और अन्य देशों को डरा कर लूटना शुरू कर दे।यही नहीं मौलाना साद इतने में ही चुप नहीं बैठा कहा कि वह पाकिस्तान सरकार कमजोर है। उसने कहा, तुम (सरकार) प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ समेत तमाम कैबिनेट को अपने साथ ले जाते हो, ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बचाया जा सके। तुम दुनिया के हर दरवाजे पर भी मांगते हो। कोई देता है तो कोई नहीं देता, कोई अपनी शर्त लागू करता है।