बांग्लादेश में एक साथ 14 मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.ठाकुरगांव जिले के बलियाडांगी में हिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने रात में 14 मंदिरों में हमलों को अंजाम दिया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई। उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां खंडित की गई हैं, जबकि कुछ मूर्तियां पास के तालाब में पाई गईं।घटना के बाद से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अपने जान-माल को लेकर टेंशन में हैं. उन्होंने पुलिस से घटना की जांच करने और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. शिनाख्त होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.