इराक में एक युवा यूट्यूब स्टार के पिता ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है।इस ऑनर किलिंग पर देश के इंटरनल मिनिस्टर के प्रवक्ता साद मान ने शुक्रवार (3 फरवरी) को ट्विटर पर कहा कि 22 वर्षीय तिबा अल-अली को उसके पिता ने 31 जनवरी को दक्षिणी प्रांत दिवानिया में मार डाला था. साद मान ने कहा कि पुलिस ने पहले अली और उसके पिता के बीच हुए मतभेद को सुलझाने की कोशिश की थी. तिबा अल-अली तुर्की में रहती थी और कुछ दिन पहले ही इराक आई थी. तिबा अल-अली और पिता की बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर पता चला है कि पिता को उसके तुर्की में अकेले रहने से परेशानी थी. पुलिस से मतभेद सुलझाने की कोशिशों के अगले ही दिन पिता ने अपने ही हाथों बेटी को मार दिया. ये खबर सुनकर लोग हैरत में पड़ गए