एक ओर तुर्की भूकंप के झटकों से कराह रहा है तो दूसरी ओर आतंकी संगठन इस का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. आतंकवादी संगठन पीकेके/वाईपीजी, ने भूकंप का फायदा उठाते हुए तेल रिफतान से हमारे Öncüpınar सीमा चौकी के पास MLRA पर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी तरह के मारे जाने की खबर नहीं है. आतंकी संगठन ने अपने आतंकी हमलों के लक्ष्य को दोगुना कर दिया है.