भारतीय वायुसेना का विमान सी130जे हर्क्युलिस मेडिकल इक्विपमेंट के साथ गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सीरिया के लिए रवाना हो गया है। इस विमान 6.5 टन आपात मेडिकल सामान हैं। विमान को मंगलवार रात को रवाना किया गया है। इससे पहले सोमवार को विमान में मेडिकल सामान को लोड करना शुरू कर दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजेश नायर ने बताया कि दवाएं, जीवन रक्षक दवा और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट के साथ वायुसेना का विमान सीरिया के लिए रवाना किया गया है, जहां पर भूकंप की तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है और लोग घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से यह मदद भेजी गई है। मरीजों को आपात स्थिति में जो दवाएं दी जाती है उसे भेजा गया है। मंत्रालय की ओर से निर्देश के आधार पर दवाएं इकट्ठा करके लोड की गई हैं। यह सामान तकरीबन 6.5 टन है। सीरिया में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को यह मदद हमारे अधिकारियों की ओर से सौंपी जाएगी।