तुर्की में कभी भी आ सकता है 7 तीव्रता का एक और भयानक भूकंप

तुर्की के दक्षिण में सीरिया सीमा के पास गाजियांटेप में सोमवार को जोरदार भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. इसके 9 घंटे बाद 7.5 की तीव्रता का दूसरा भूकंप आया था. इसके बाद दो बार और भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक की तीव्रता 6 थी और दूसरे की 5.9.भूकंप विज्ञानी डोगन पेरिन्सेक ने चेतावनी दी है कि पहले से ही आपदाग्रस्त देश में जल्द ही 7 तीव्रता का एक और जोरदार भूकंप आ सकता है। यह चेतावनी तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भयानक भूकंप के कुछ दिन बाद दी गई है। दुनिया के कई देश तुर्की और सीरिया में राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए न्यूज ने पेरिन्सेक के हवाले से कहा कि पश्चिमी तुर्की में केनाक्केल पोर्ट सिटी के आसपास जल्द ही 7 तीव्रता का एक और भूकंप आ सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्यवाणी मरमारा सागर में उनके अध्ययन पर आधारित है। पेरिन्सेक ने आगे कहा कि केनाक्केल में हर 250 साल में भूकंप आता है। आखिरी भूकंप 287 साल पहले आया था। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ चुका है।’

Exit mobile version