तुर्किये, सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकडा 33,000 से पार हुई

तुर्किए में हफ्तेभर पहले आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से 10 शहरों में भारी तबाही मची है. सीरिया में हजारों लोगों की जान गई है. जैसे-जैसे मलबा हट रहा है, शव बरामद हो रहे हैं.तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इन दोनों देशों में अब तक 33 हजार से ज्‍यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, जख्‍मी हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है. इस विनाशकारी भूकंप के हफ्तेभर बाद, यूनाइटेड नेशंस (UN) ने आशंका जताई कि भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 50 हजार हो सकती है.

Exit mobile version